Celebration of National Girl’s Day

Celebration of National Girl’s Day

राष्ट्र का गौरव तुम्हीं हो’
—————————-
सरदारशहर दिनांक २४.०१.२०१७, रोज बड्स पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधालय के निदेशक के. एल. कच्छावा ने इस मौके पर कहा कि समाज में बेटियों के प्रति सोच में परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन आदर्शों का उदाहरण देते हुए कहा कि बेटियों का भविष्य उज्ज्वल है और वह राष्ट्र का गौरव है। प्रधानाचार्य राजेश कच्छावा ने छात्राओं को जीवन के हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने विधार्थीयों को कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने का संकल्प दिलवाया और बताया कि आज बेटी और बेटे दोनों राष्ट्र निर्माण में बराबर की भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधालय के पूर्व छात्र व आरोग्यसिद्धि फाउंडेशन झुंझुनूं के निदेशक भूपेश दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज भी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में ३५ प्रतिशत बालिकाओं कि १८ वर्ष से कम उम्र में शादी कर दी जाती है जिसके कारण वे छोटी उम्र में माँ बन जाती है जिससे बालिकाओं व नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और उन्हें असमय मृत्यु का शिकार होना पड़ता है, १५-१९ वर्ष की ५० प्रतिशत किशोरीयां अभी भी अनिमिया रोग से ग्रसित है जिसके कारण उनका शारीरिक व मानसिक विकास नहीं होता । लैंगिक असमानता का उदाहरण देते हुए दीक्षित ने बताया कि आज भी विधालयों में लड़के और लड़कियों के पंजीकरण एवं उपस्थिति में भारी अंतर देखने को मिलता है। इन सभी सामाजिक भेदभाव को मिटाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विधार्थीयों से शरीर के साथ साथ आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने का आह्वान किया। भूपेश दीक्षित ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के साथ ही समाज को इस धरा पर जन्म लेने वाली प्रत्येक बेटी को स्वस्थ, शिक्षित व सक्षम बनाने का कर्तव्य जिम्मेदारी के साथ निभाना होगी तभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प सार्थक होगा। इस अवसर पर विधालय की छात्राओं ने रंगोली बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी विधार्थी व अध्यापकगण मौजूद रहें।

1 Comment

  1. Richhpal Dudi says:

    Your Thinking is Good.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://rosebudspublicschool.com/app/index.php
Award Ceremony
June 20, 2017